नई दिल्ली। Gold में तेजी का रूख देखने को मिला। चौथे दिन तेजी का रुख देखा गया और दिल्ली के थोक सर्राफा बाजार में सोने का भाव 350 रुपये से चढ़कर 32,475 रुपये प्रति दस ग्राम हुआ। वैश्विक बाजार में स्थिरता और लोकल ज्वैलर्स की ओर से मांग बढ़ी है। मांग की बढ़त के बाद से सोने में तेजी आई है।
Gold, ग्लोबल और लोकल बाजार में सोने के दाम
दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपये से बढ़कर क्रमश: 32,475 रुपये और 32,325 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले तीन सत्र के कारोबार में इसके भावों में 250 रुपये की तेजी देखने को मिली। न्यूयॉर्क में कल सोने का भाव 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 1304.10 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। इसके साथ चांदी 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 16.64 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया।
चांदी में आई मजबूती
सर्राफा बाजार में सोने के साथ चांदी भी 250 रुपये चढ़कर 41,550 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई। साप्ताहिक आधार पर सप्लाई चांदी का भाव 300 रुपये से बढ़कर 40,760 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके साथ प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 76,000 रुपये और बिकवाली भाव 77,000 रुपये रही।
यह खबर भी देखें—
Stock market में तेजी से चढ़ा सेंसेक्स