Breaking News

कोरोना काल के बीच यूपी के इन जिलों पर मंडराया बाढ़ का संकट, गंगा-यमुना का बढ़ा जल स्तर

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अचानक से दोनों यमुना और गंगा का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है जिस वजह से आशंका जाहिर की जा रही है कि कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि धवलपुर बैराज राजस्थान से लगभग 18 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, उसी वजह से गंगा और यमुना नदियों का जल स्तर डेंजर लेवल 184.73 के करीब पहुंच गया है और यूपी के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.  प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि पहले से सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. हर तरह की तैयारी कर ली गई है.

इसके अलावा कुल 1000 प्राईवट नावें  और 5 प्राईवेट मोटर बोट भी मौजूद हैं. ऐसे में हर तरह की स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है. जानकारी तो ये भी मिली है कि एक बड़ी गोताखोरों की टीम भी तैयार रखी गई है जिससे समय आने पर उनकी मदद ली जा सके.

About News Room lko

Check Also

सेहरा सजने से पहले ही उठ गई अर्थी, दो दिन बाद जानी थी बरात; इस तरह आई मौत… चीत्कार उठे घरवाले

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सेहरा सजने से पहले हादसे ने होने वाले दूल्हे की ...