Breaking News

खेल जगत का लाल बजरी के बादशाह नडाल को सलाम, फेडरर से लेकर रोनाल्डो-जोकोविच तक ने दीं शुभकामनाएं

लाल बजरी (क्ले कोर्ट) के बादशाह 38 वर्षीय राफेल नडाल ने टेनिस को अलविदा कह दिया है। 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता अगले माह स्पेन के लिए मलागा में होने वाले डेविस कप के फाइनल में अंतिम बार कोर्ट पर उतरेंगे। बीते वर्ष से कूल्हे की चोट से जूझ रहे नडाल के संन्यास के कयास वर्ष की शुरुआत से लगाए जा रहे थे, जिस पर इस महान खिलाड़ी ने बृहस्पतिवार को विराम लगा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में इस खेल को अलविदा कहने की घोषणा की। बिग थ्री क्लब के अब दो सदस्य रोजर फेडरर और राफेल नडाल टेनिस से संन्यास ले चुके हैं।

‘कन्नड़ झंडा फहराना अनिवार्य’, कर्नाटक सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के लिए जारी किया फरमान

खेल जगत का लाल बजरी के बादशाह नडाल को सलाम, फेडरर से लेकर रोनाल्डो-जोकोविच तक ने दीं शुभकामनाएं

अब इस क्लब के एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी नोवाक जोकोविच बचे हैं। नडाल ने कहा, ‘वह इस बात से उत्साहित हैं कि उनका अंतिम टूर्नामेंट डेविस कप का फाइनल होगा, जहां वह अपने देश का प्रतिनिधत्व करेंगे।’ नडाल के संन्यास पर कई दिग्गजों ने उन्हें उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इनमें फेडरर से लेकर जोकोविच और दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल हैं। इन सभी ने सोशल मीडिया पर नडाल की महानता को सराहा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

जोकोविच की प्रतिक्रिया

नोवाक जोकोविच ने लिखा, ‘राफा, एक पोस्ट काफी नहीं है आपके प्रति अपना आदर प्रकट करने और उसके लिए जो आपने हमारे खेल के लिए किया है। आपने लाखों बच्चों को टेनिस खेलने के लिए प्रेरित किया। मेरे विचार से, यह सबसे बड़ी उपलब्धि है जिसकी कोई भी कामना कर सकता है। आपकी दृढ़ता, समर्पण, संघर्ष करने की भावना दशकों तक सिखाई जाएगी। आपकी विरासत हमेश जीवित रहेगी।’

Please watch this video also

फेडरर-रोनाल्डो की प्रतिक्रिया

रोजर फेडरर ने लिखा, ‘क्या शानदार करियर है राफा, मैं हमेशा सोचता था, यह दिन कभी नहीं आएगा। न भुलाने वाली यादों और अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए बधाई।’ रोनाल्डो ने लिखा, ‘आपके समर्पण, जुनून और अविश्वसनीय प्रतिभा ने दुनिया में लाखों लोगों को प्रेरित किया है। आपके करियर का गवाह बनना और आपको दोस्त कहना सम्मान की बात है।’

About News Desk (P)

Check Also

वित्तीय बाजार में रिलायंस का बड़ा दांव, ग्राहकों के लिए नई सुविधाओं के साथ जियोफाइनेंस एप लॉन्च

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) ने पहले से बेहतर वित्तीय सेवाएं देने के लिए अपना ...