अयोध्या: यूपी के अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में प्रस्तावित प्रेक्षागृह, अतिथि गृह व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य के चलते राममंदिर का गेट नंबर 11 बंद कर दिया गया है। राम जन्मभूमि परिसर में प्रस्तावित प्रेक्षागृह का निर्माण 50 करोड़ की लागत से होगा। प्रेक्षागृह, अतिथि गृह व कार्यालय का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।
राममंदिर ट्रस्ट की ओर से यूपी राजकीय निर्माण निगम को 200 करोड़ का काम दिया गया है। जिसमें प्रेक्षागृह, अतिथि गृह, ट्रस्ट कार्यालय व राममंदिर के तीन द्वार के निर्माण का काम शामिल है। राममंदिर का एक द्वार बिड़ला धर्मशाला के सामने बन चुका है। जबकि गेट नंबर 11 व उत्तर दिशा के द्वार का निर्माण चल रहा है।
प्रेक्षागृह, अतिथि गृह व कार्यालय निर्माण के लिए नींव उत्खनन की प्रक्रिया चल रही है। बताया गया कि पांच सौ दर्शकों की क्षमता वाले प्रेक्षागृह की डिजाइन मल्टीप्लेक्स जैसी है। इसमें भूतल के अलावा तीन तल बनाए जाएंगे जिसमें तीर्थ क्षेत्र का कार्यालय भी सम्मिलित रहेगा।
मल्टीप्लेक्स प्रेक्षागृह (आडीटोरियम) का कुल क्षेत्रफल साढ़े दस हजार वर्ग मीटर प्रस्तावित है। जिसमें भूतल का क्षेत्रफल साढ़े चार हजार वर्ग मीटर होगा। दो मंजिला अतिथि गृह का कुल क्षेत्रफल तीन हजार वर्ग मीटर से अधिक है। बताया गया कि इसमें 11 फोर बेडरूम के अलावा पांच आफिस एक सभाकक्ष एवं रिसेप्शन के अतिरिक्त डायनिंग हाल भी रहेगा। इसके अलावा सीटिंग लाबी का भी निर्माण कराया जाएगा।