Breaking News

विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार में 22 नवंबर को लगेगा समाधान शिविर

बिधूना/औरैया। बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार मैं 22 नवंबर दिन रविवार को विद्युत समाधान शिविर आयोजित होगा जिसमें विद्युत बिल संबंधित समस्याओं का विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जाएगा।

यह जानकारी विद्युत उप केंद्र रूपपुर सहार के अवर अभियंता वीर प्रताप सिंह ने देते हुए बताया है कि इस समाधान शिविर में बकाया बिलों को भी जमा किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही से बचने के लिए सभी विद्युत के संबंधित बकाया दार उक्त शिविर में आवश्यक रूप से अपने बिल का भुगतान कराएं। अवर अभियंता ने कहा है कि इस विद्युत समाधान शिविर में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए शिविर का आयोजन होगा।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अरबी व फारसी की मुंशी मौलवी और आलिम 2025 का परिणाम जारी

• मुंशी-मौलवी में मोहम्मद आकिब, आलिम में फुरकान अली ने किया टॉप लखनऊ। उत्तर प्रदेश ...