Breaking News

Samsung का 90Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोन लॉन्च, 6000mAh बैटरी, 48MP कैमरा भी, कीमत 9,999

Samsung Galaxy M12 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को 6,000mAh की बड़ी बैटरी और Exynos 850 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी दिया गया है. इस फोन की कीमत 11 हजार रुपये से भी कम रखी गई है. ऐसे में ये सैमसंग का सबसे सस्ता 90Hz डिस्प्ले वाला फोन बन गया है.

Samsung Galaxy M12 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 10,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. हालांकि, इसकी इंट्रोडक्टरी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन को अट्रैक्टिव ब्लैक, एलिगेंट ब्लू और ट्रेंडी एमराल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

इसकी बिक्री दोपहर 18 मार्च को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे ऐमेजॉन, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड कस्टमर्स को 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा.

Samsung Galaxy M12 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड One UI Core OS पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ .5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB तक रैम के साथ Exynos 850 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है और इसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही इसमें 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है.

Galaxy M12 की बैटरी 6,000mAh की है और इसमें 15W चार्जर का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.

About Ankit Singh

Check Also

पांच लाख टन रबी प्याज खरीदेगी केंद्र सरकार, उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताई इसकी वजह

प्याज निर्यात प्रतिबंध के मद्देनजर मंडी की कीमतों में संभावित गिरावट की चिंता के बीच ...