Breaking News

Samsung का अपकमिंग Tab Galaxy A8 इस मूल्य के साथ भारतीय मार्किट में हुआ लांच, देखिए इसके फीचर्स

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung अपने अपकमिंग लॉन्च और उनमें दिए गए एडवांस फीचर्स के चलते हमेशा चर्चा में रहती है।कई दशकों से लोगों के लिए अच्छे प्रोडक्ट्स बनाने वाला यह ब्रांड समय के साथ खुद को बदलना जानता है.

अब कंपनी ने Galaxy A सीरीज़ के नए टैबलेट Galaxy Tab A8 को लॉन्च कर दिया है । टैब का डिज़ाइन देखने में काफी सुंदर है। आइए जानते है इस टैब के कुछ ख़ास फीचर्स।

जिसके साथ 80 % स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है साथ ही क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद है। टैबलेट में 8 MP का रियर कैमरा मौजूद है।

टैब को पावर देने के लिए इसमें लगा है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। यह प्रोसेसर 4 GB RAM के साथ पेयर किया गया है।

टैब की कीमत की बात करे तो फिलहा इसका प्राइस नहीं बताया गया है। कंपनी ने कहा है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 अमेरिका में जनवरी से उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 तीन कलर ऑप्शन, ग्रे, पिंक और सिल्वर में देखने को मिलगा ।

About News Room lko

Check Also

पीएनबी रक्षक प्लस परिशिष्ट के माध्यम से पीएनबी ने भारतीय सेना के साथ साझेदारी को मजबूत किया

सशस्त्र बलों को अपना सुदृढ़ सहयोग प्रदान करने के लिए, देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र ...