Breaking News

उत्तर प्रदेश के इन शहरों में हुआ इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ, अब मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट की सेवा

दुनिया के 80 देशों में एक भी इंटरनेट एक्सचेंज नही है जबकि भारत में इनकी संख्या चार से बढ़कर अब 44 हो गई है और मार्च 2022 तक इसमें और इजाफा होगा. दरअसल ये जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी.

इस दौरान उन्होनें वर्चुअल मोड में एक साथ लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भी इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन किया.उन्होंने कहा कि ये सरकार डबल इंजन नहीं बल्कि डिजिटल इंजन की सरकार साबित हो रही है जो देश व प्रदेश की उन्नति को पंख दे रही है.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी तो देश में सबसे तेज स्पीड से डिजिटल हब बनने की दिशा में बढ़ता चला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां पहले नोएडा ही ऐसा अकेला शहर था जहां इंटरनेट एक्सचेंज था लेकिन अब प्रदेश में आठ इंटरनेट एक्सचेंज हो गए हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए इंटरनेज का विस्तार किया जा रहा है. लखनऊ, मेरठ के बाद ताजनगरी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टेक पार्क भी बनाया जाएगा.

 

About News Room lko

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...