लखनऊ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन जी ने कोविड 19 के परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को बड़ी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। जिसमें 43 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी व प्रदेश के सभी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष जुड़े। वर्चुअल बैठक में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के दिन हर गली और मोहल्ले में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा।
वहीं कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर जन जागरूकता की जाएगी। कूड़ा उठाने वाले वाहनों में स्पीकर के माध्यम से लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरुक किया जाएगा। वहीं उन्होंने नगर पालिकाओं में हर जगह कंट्रोल रूम बनाने को कहा, जिससे जहां जहां सैनिटाइजेशन, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए शिकायत आए उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए।
बैठक में आशुतोष टंडन ने प्रदेश भर के निकायों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर चल रहे विभागीय कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा का भी पूर्णतया ध्यान रखा जाए। उन्हें पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्ज और मास्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर्स के वेतन को समय पर दिये जाने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिन सफाई कर्मियों ड्यूज बाकी है उन्हें जल्द से जल्द क्लीयर किये जाये। नगर विकास मंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सुबह शाम सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाए, कंटेनमेंट जोन से निकलने वाले कूड़ों का उचित निस्तारण करने व सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन व सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लब्ज व पीपीई किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए व समय पर वेतन व बकाया भुगतान करने के निर्देश। इसके अलावा सैनिटाइजेशन में सोडियम हाइड्रोक्लोलाइड की अनुमन्य मात्रा रखने के निर्देश दिए।
नगर पालिकाओं की हेल्प डेस्क बने
आशुतोष टंडन ने आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए भी सभी नगर निगमों को टाइम लाइन बनाकर नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जलभराव वाले स्थलों को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने को कहा। सभी नगर पालिकाओं में हेल्प डेस्क बनाई जाए। प्रदेश कार्यालय में थर्मल स्कैनर लगाए जाए, जो भी कार्यालय में आए उसकी थर्मल स्कैनिंग की जाए। जिससे कोविड संक्रमण से बचाव हो सके। इसके अलावा सफाई वाहन व अन्य कार्यों में प्रयुक्त वाहनों पर साउंड सिस्टम लगाया जाए। जिससे कोविड 19 से बचाव को लेकर व्यपाक प्रचार प्रसार किया जाए। हर जगह सैनिटाइजेशन व फागिंग की जाए।
इसके अलावा मानक के अनुसार शुद्ध पेयजल व्यवस्था की जाए। वर्चुअल बैठक के दौरान नगर विकास मंत्री ने सभी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष से शासन की ओर से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने एक-एक करके सभी से उनकी समस्या के बारे में चर्चा की। बैठक में कहां कितने कंटेनमेंट जोन हैं, उसे लेकर क्या-क्या तैयारियां हैं, कितने फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ है समेत अन्य विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
रिपोर्ट-आर. पी. सिंह