औरैया। जनपद में तीसरे चरण (26 अप्रैल) में होने वाले पंचायत चुनाव में किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिस क्रम में शुक्रवार को भी उन्होंने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बारह अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों में डर का माहौल बन गया है, वहीं जिले में लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था कायम हुई है। जिला मजिस्ट्रेट ने आज गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए श्याम सिंह व राजीव उर्फ गुड्डू निवासी मन्नाकोला एरवाकटरा, छोटेलाल निवासी बढिन एरवाकटरा, मनोज कुमार निवासी सिमरिया एरवाकटरा, महेंद्र कुमार उर्फ अलवर निवासी एलबरा एरवाकटरा, ललित कुमार निवासी जुआ फफूंद, कल्लू उर्फ अनवर निवासी तरीन कस्वा फफूंद, चिंटू उर्फ भूपेंद्र सिंह निवासी रहटौली आयाना, रज्जन निवासी बेला बस्ती, रोहित सिंह यादव निवासी लक्षीराम पुर्वा बेला, मोहित उर्फ सोनू निवासी जरूहौलिया औरैया व अरविंद निवासी गहैसर दिबियापुर को छह माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिये हैं।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर