Breaking News

संतकबीरनगर के सांसद की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती

संतकबीरनगर के सांसद और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के पुत्र प्रवीण निषाद की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई। उन्हें गोरखपुर के निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण शनिवार की शाम को एयर एम्बुलेंस से गोरखपुर से दिल्ली ले जाया गया। दिल्ली एम्स में भर्ती कराकर उनका इलाज किया जा रहा है। उन्हें पैंक्रियाज में इंफेक्शन बताया जा रहा है। लगभग छह माह पहले भी वह एक बार बीमार हुए थे।

संतकबीरनगर से सांसद प्रवीण निषाद लंबे समय से पेट की बीमारी से जूझ रहे हैं। इससे पहले भी वह एम्स में इलाज करा चुके हैं। अब तक पेट की समस्या के कारण वह तीन बार भर्ती हो चुके हैं। शनिवार की रात करीब आठ बजे वह दूसरी बार एम्स में भर्ती हुए। इसकी तस्दीक सांसद के पिता डॉ. संजय निषाद व भाई विधायक सरवन निषाद ने की।

सांसद प्रवीन निषाद के अभिन्न सहयोगी व भाजपा नेता इं. सुधांशु सिंह ने बताया कि वह और सांसद प्रवीण निषाद शुक्रवार की रात लखनऊ से आए थे। देर रात लगभग दो-तीन बजे उन्हें पेट में दर्द शुरू हुआ। असहनीय होने पर उन्हें गोरखपुर के फातिमा हास्पिटल में भर्ती कराया गया। दिनभर इलाज चलने के बाद भी आराम नहीं मिला।

डॉक्टरों ने इसकी सूचना सांसद के पिता व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद को दी। उसके बाद आनन-फानन में दिल्ली से एयर एम्बुलेंस का इंतजाम हुआ। शनिवार की शाम को उन्हें एयर एम्बुलेंस से इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया। सांसद को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है।

About News Room lko

Check Also

ईवीएम में मोदी की तस्वीर ढूढ़ रही थी महिला, प्रधानमंत्री बोले- मां-बहनों का स्नेह देखकर आंसू आ गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट री-ट्वीट करने के साथ भावुक जवाब में लिखा ...