Breaking News

प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग की सान्या गुप्ता को मिले 08 स्वर्ण पदक एवं एक बुक प्राइज

लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग में 2020-2021 सत्र की सान्या गुप्ता को 08 स्वर्ण पदक एवं एक बुक प्राइज प्रदान किए गए। ये पदक हैं-

1. श्रीमती उर्मिला शुक्ला मेमोरियल गोल्ड मेडल
2. सर श्रीनिवास वरदाचरियर गोल्ड मेडल
3. पंडित किशन नारायण वंटू पंडित महाराज किशन हंडू गोल्ड मेडल
4. त्रिलोकी नाथ गुर्टू मेमोरियल गोल्ड मेडल
5. राय बहादुर प्रयाग दलाल मेमोरियल गोल्ड मेडल
6. गंगा प्रसाद मिश्रा मेमोरियल गोल्ड मेडल
7. डॉ बृजेन्द्र नाथ शर्मा मेमोरियल गोल्ड मेडल
8. श्री आर एस दास मेमोरियल गोल्ड मेडल

बुक प्राइज

1.उत्पलासन/सच्चिदानंद भट्टाचार्य बुक प्राइज

इस कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व महानिदेशक डॉ राकेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक नियुक्त होने के पूर्व डॉ राकेश तिवारी उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग के भी निदेशक रह चुके हैं और 1973 में लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्र भी रहे हैं ।

डॉ तिवारी ने सान्या गुप्ता को मेडल प्रदान किए। इस कार्यक्रम में विभाग के प्रो प्रशांत श्रीवास्तव, प्रो ममता मिश्रा, प्रो अनिल कुमार , डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव और विभाग के विद्यार्थी सम्मिलित थे। सान्या गुप्ता वर्तमान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली द्वारा संचालित डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार ने सान्या गुप्ता को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

विधि छात्रों हेतु ड्राफ्टिंग महत्वपूर्ण- समर्थ सक्सेना

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...