Breaking News

Bihar Vidhan Sabha : मोबाइल देखकर सवाल पूछने पर भड़के सीएम नीतीश, बोले- सदन के अंदर बैन हो 

Political Desk। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों पर गर्मागर्म बहसें चल रही हैं। इस बीच गुरुवार को सदन में जहानाबाद (Jehanabad) से राजद विधायक सुदय यादव (RJD MLA Suday Yadav) मोबाइल (Mobile) देखकर सवाल पूछ रहे थे। अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सदन में खड़े हुए और नाराज होते हुए कहा कि यह लोग मोबाइल देखकर सवाल पूछ रहे हैं। मोबाइल प्रतिबंधित (Mobile Banned) था। सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सदन के अंदर कोई मोबाइल लेकर आता है तो उन्हें बाहर कीजिए।

सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष को ओर मुखातिब होते हुए कहा कि सदन में मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दीजिए। यह पिछले पांच छह साल से शुरू हुआ। नीतीश ने कहा कि यही हाल रहा था तो दस साल में धरती खत्म हो जाएगी। सीएम नीतीश ने राजद विधायक से कहा कि आप बैठिये, क्या मोबाइल देखकर पढ़ रहे हो। यह नुकसानदायक है।

रायसीना डायलॉग: जयशंकर ने की उच्च स्तरीय कूटनीतिक बैठकें

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीडीएस दुकानदारों का मानदेय बढ़ाकर 25,000 रुपए करने की मांग को लेकर राजद विधायकों ने पोर्टिको में प्रदर्शन किया। बताते चलें कि बिहार विधानसभा में बजट सत्र के 13वें दिन आज स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन समेत पांच विभागों के बजट को पारित कराया जाएगा।

About reporter

Check Also

अवध विवि के एलएलबी परीक्षा में 13 नकलची पकड़े गए

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह) । डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) की एलएलबी त्रिवर्षीय व ...