Breaking News

विकी कौशल के साथ इस फिल्म में नजर आएँगी सारा अली खान , वायरल हुई फोटो

विकी कौशल और सारा अली खान ने पिछले साल निर्देशक लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म की शूटिंग की थी। तब तक फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ था। शूटिंग पहले ही पूरी कर ली गई है। अब इसके टाइटल का ऐलान किया गया है।

रविवार की शाम को फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया गया है जिसमें सारा और विकी रोमांटिक पोज दे रहे हैं। सारा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘रोमांटिक? या ड्रामैट्रिक? क्या लगता है आपको, कैसी होने वाली है हमारी कहानी?’ फिल्म के नाम के साथ यह भी बताया गया है कि यह 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका ट्रेलर कल आएगा। मोशन पोस्टर में अरिजीत सिंह की आवाज में गाया बज रहा है। फिल्म में अमिताभ भट्टाचार्य ने लिरिक्स लिखे हैं और संगीत सचिन-जिगर का है। इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।

साथ ही फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी यह भी बताया गया है। रिपोर्ट थी कि फिल्म का नाम ‘लुका छुपी 2’ हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। विकी और सारा पहली बार साथ काम कर रहे हैं। एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि फिल्म का नाम ‘जरा हटके जरा बचके’ है।

About News Room lko

Check Also

स्पीलबर्ग की ‘जॉज’ पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री, जियो के शार्क फेस्ट 2025 में ‘जॉज @50’ का होगा प्रीमियर

हॉलीवुड के महान निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘जॉज’ 20 जून 1975 में रिलीज हुई ...