Breaking News

साइकिल पर सवार सपा कार्यकर्ताओं ने बताई अपनी नीतियां

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता एक बार फिर रविवार को साइकिल पर सवार होकर अपनी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने निकल पड़े। विवेकानंद जयंती पर काकोरी से यह साइकिल यात्रा शुरू हुई। जो कि शहर के कई हिस्सों से होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क आकर समाप्त होगी।

जिला सपा के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे काकोरी शहीद स्मारक पर एकत्र हुए। यहां शहीदों को पुष्पांजलि करने के बाद साइकिल यात्रा को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवना किया। यह यात्रा दुबग्गा, आइआइएम रोड, सीतापुर रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने से कुर्सी रोड चैराहा होते हुए इंदिरानगर सेक्टर-22 चैराहा से मुंशीपुलिया चैराहा, लोहिया पार्क चैराहा होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क समाप्त होगी।

यात्रा का समापन विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी करेंगे। बीते दिन साइकिल यात्रा की तैयारियों को लेकर सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने मासिक बैठक में समीक्षा की। बैठक में जय सिंह जयंत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रविवार को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची में लोगों के नाम जुड़वाने के निर्देश दिए गए। बैठक में पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत, पूर्व विधायक इंदल रावत, गोमती यादव, कमला यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीर बहादुर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं- डाॅ मनोरमा

• ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कारगर सिद्ध होगीः काशीराम • इग्नू केन्द्र द्वारा स्वच्छता ही ...