Breaking News

सरल केयर फाउंडेशन “नो टोबैको अभियान” को मिला फिल्मी कलाकारों का साथ

लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन के “नो टोबैगो” अभियान में साथ देने का सिलसिला बढ़ रहा है। इस अभियान में अलग अलग क्षेत्रों के लोग हिस्सा ले कर धूम्रपान के खिलाफ अलख जगा रहे है। इस अभियान में फ़िल्म अभिनेत्रियों ने भी हिस्सा लिया इनमे नेहा श्री सिंह, अजंलि राना, सुरक्षा मिश्रा, सुप्रिया प्रियदर्शिनी, डॉक्टर रोशनी टॉक प्रमुख रूप से उल्लेखनीय है।

धूम्रपान पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए तो खतरनाक है ही “कोविड 19 कोरोना वायरस” दौर में इसकी वजह से खतरा और भी बढ़ गया है। इसको रोकने के लिए ही सरकार ने धूम्रपान पर प्रतिबंध भी लगया था और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से भी रोका जाता है। सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसीडेंट रीता सिंह ने बताया कि  “सरल केयर फाउंडेशन हर साल 31 मई को “इंटरनेशनल नो टोबेको डे” पर सेमिनार का आयोजन करता है। इस अवसर पर इस क्षेत्र में काम करने वालो को सम्मानित किया जाता है।धूम्रपान के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया जाता है।

“कोविड 19” लॉक डाउन के दौरान इस हस्ताक्षर अभियान को ऑन लाइन चलाया जा रहा है। इसमें हर क्षेत्र के लोग हिस्सा ले रहे है। हिस्सा लेने वालों में श्वेता दीक्षित, आयशा अमीन, फरयाल फातिमा, शिप्रा यादव, वैष्णवी शुक्ला, रश्मि मिश्रा, नीलम वैश्य सिंह, अनिता सिंह, जिया आहूजा, रेखा सिंह, सुनीता सिंह, अजंलि राना, डॉक्टर रोशनी टॉक, पूजा वाजपई, सुप्रिया प्रियदर्शिनी, वत्सला, कविता तिलारा, अंजुम जुबैर, नेहा श्री सिंह , सुरक्षा मिश्रा, सरिता सिंह, डॉक्टर अदिति शर्मा, मनीष पंडित, राखी सिंह, सूर्य प्रकाश पाठक, विधि अग्रवाल, गरिमा कूपर, लुबना क्षितिज ने प्रमुख रूप से शामिल थे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...