Breaking News

स्कोडा इंडिया अपनी इन कारो की खरीद पर ग्राहकों को दे रही है भारी डिस्काउंट, जरुर देखे

एक अप्रैल 2020 से भारत में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं। ऐसे में कंपनियां अपने बचे हुए बीएस4 स्टॉक को निपटाने के लिए इन पर भारी डिस्काउंट व ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं। मारुति, टाटा और महिंद्रा के बाद अब स्कोडा इंडिया भी अपनी बीएस4 कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। जानें यहां:-

वेरिएंट पुरानी कीमत डिस्काउंट के बाद प्राइस अंतर
पेट्रोल ऑटोमैटिक
ओनिक्स एटी 10.99 लाख रुपए
एम्बिशन एटी 11.35 लाख रुपए 9.99 लाख रुपए 1.36 लाख रुपए
स्टाइल एटी 12.43 लाख रुपए
मोंटे कार्लो 12.69 लाख रुपए
डीजल मैनुअल
एक्टिव 10.06 लाख रुपए 8.99 लाख रुपए 1.07 लाख रुपए
एम्बिशन 11.29 लाख रुपए 9.99 लाख रुपए 1.3 लाख रुपए
ओनिक्स 11.58 लाख रुपए
स्टाइल 12.73 लाख रुपए 11.15 लाख रुपए 1.58 लाख रुपए
मोंटे कार्लो 12.99 लाख रुपए 11.39 लाख रुपए 1.6 लाख रुपए
डीजल ऑटोमैटिक
एम्बिशन एटी 12.49 लाख रुपए 11.35 लाख रुपए 1.14 लाख रुपए
ओनिक्स एटी 12.73 लाख रुपए
स्टाइल एटी 13.99 लाख रुपए 12.43 लाख रुपए 1.56 लाख रुपए
मोंटे कार्लो 14.25 लाख रुपए 12.69 लाख रुपए 1.56 लाख रुपए

ये भी जानें

  • रैपिड सेडान (Rapid) के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर स्कोडा कोई भी ऑफर्स नहीं दे रही है। भारत में इन वेरिएंट की प्राइस 8.81 लाख रुपए से 11.39 लाख रुपए के बीच है।
  • कंपनी ने हाल ही में रैपिड के अपकमिंग पेट्रोल वेरिएंट को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया है। इसे भारत में अप्रैल 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है।
  • यदि आप रैपिड सेडान के डीजल वेरिएंटस को चुन रहे हैं तो इस कार पर 1.5 लाख रुपए से ज्यादा की सेविंग कर सकते हैं।
  • बता दें कि रैपिड का पेट्रोल-ऑटोमैटिक ‘एम्बिशन’ वेरिएंट ही केवल डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस वेरिएंट को खरीदने पर ग्राहक 1.36 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
  • बता दें कि स्कोडा अपनी ऑक्टाविया (Octavia) के केवल ‘एल एंड के’ डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट पर ही ऑफर्स की पेशकश कर रही है।
  • ऑक्टाविया पेट्रोल मैनुअल केवल एक ही वेरिएंट ‘स्टाइल’ में उपलब्ध है। गाड़ी के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस क्रमशः 18.99 लाख रुपए और 19.99 लाख रुपए से 23.59 लाख रुपए के बीच है। वहीं, ऑक्टाविया के डीजल मैनुअल वर्जन की कीमत 17.99 लाख रुपए से 20.79 लाख रुपए (एक्स -शोरूम इंडिया) के बीच है।
  • स्कोडा ने ऑक्टाविया आरएस245 को हाल ही में मोटर शो में लॉन्च किया था। इसकी प्राइस 36 लाख रुपए रखी गई है।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...