बीनागंज/मध्यप्रदेश। आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लॉक चाचौड़ा का द्वितीय शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सुशीला लोधा, तपन चौरसिया एव सतीश सेन के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया और स्वागत गीत मुकेश सन्त द्वारा प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान कर आयोजन प्रारंभ किया।
मुख्य वक्ता प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश मेहरा ने अपने उद्बोधन में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार एवं बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने एवं बच्चों को अधिक से अधिक मेहनत कर पढ़ाये जाने पर जोर दिया जाए साथ ही पालको को शिक्षा के महत्व को समझाया जाए। शिक्षक मिलन समारोह में पुरानी पेंशन व नवीन पेंशन और गुरुजीयों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाए, क्रमोन्नति के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाएं, पदोन्नति की नीति बनाई जाए, अनुकंपा के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र से शीघ्र किया जाए, कर्मचारियों का रुका हुआ इंक्रीमेंट दिया जाए।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष केशव त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष सुधा सोनी, नाथू सिंह भिलाला बीआरसीसी, बृजेश भार्गव, कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र गौड़, गोपाल लोधा, सचिव गिर्राज लोधा, संगठन मंत्री सतीश सेन, सहसचिव प्रभावती भार्गव, संयोजक पंचम भील एवं आजाद अध्यापक संघ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-विष्णु शाक्यवार