Breaking News

कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में मनाया गया द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

• जब हम सुरक्षित रहेंगे, तभी दूसरों को सुरक्षित रख पायेंगे: प्रो अभय कुमार सिंह

अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने और उसे अपने जीवन में उतरने के लिए कहा।

कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में मनाया गया द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

उन्होंने बताया कि दुर्घटानाओं में सबसे अधिक मृत्यु हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं। अतः हम सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया व भारी वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। जब हम सुरक्षित रहेंगे तभी दूसरों को सुरक्षित कर सकते हैं।

👉क्या इंसानों के 200 साल तक जीवित न रह पाने का कारण डायनासोर हो सकते हैं?

यातायत के नियमों का पालन करना हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। शासन के द्वारा चलाए जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े का सबसे बड़ा उद्देश्य इस ठंड व कुहासे से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है। यदि हम जागरुक रहेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे तभी शासन के इस उद्देश्य को पूरा कर पाएंगे। देश का नागरिक होने के कारण हम सभी का दायित्व बढ़ जाता है कि हम सभी यातायात के नियमों से रूबरू हों और उसका पालन करें।

कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में मनाया गया द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्रा ने सभी को अनुशासित रहने व नियमों का पालन करने के लिए कहा। प्रोफेसर अंजनी कुमार सिंह ने इसे जीवन में उतरने के लिए कहा और बताया कि जब तक हम इसे अपने व्यवहार में उतारेंगे नहीं तब तक हम दुर्घटनाओं को रोक नहीं सकते हैं। प्रोफेसर अनुराग मिश्रा ने बताया कि इस ठंड में हम जागरूकता के साथ अपने वाहनों को चलाएं।

👉सबसे कम पैसे खर्च करने के बाद कैसी है लखनऊ की टीम? जानें मज़बूती, कमजोरी और IPL 2024 की संभावित प्लेइंग इलेवन

इस अवसर पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निबंध प्रतियोगिता में अजीत कुमार दुबे प्रथम, दिव्या शुक्ला द्वितीय, हर्षित कसौधन तृतीय स्थान प्राप्त किये। भाषण प्रतियोगिता में दिव्या शुक्ला प्रथम, हर्षित कसौधन द्वितीय और अजीत दुबे तृतीय स्थान प्राप्त किये।

कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में मनाया गया द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डा निधि मिश्रा, डा ऋचा पाठक, डॉ छाया सिंह, डॉ दिनेश कुमार, डॉ शिप्रा ने निभाया। इस अवसर पर डॉ आशुतोष त्रिपाठी और डॉ बाल गोविंद के साथ ही महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक मौजूद रहे। अन्त में प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अखिलेश कुमार ने दिया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

आम आदमी को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए, बोले- बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

आम आदमी को, फिर चाहे वह तमिलनाडु का ग्रामीण हो या गोवा का मोबाइल रिपेयर ...