Breaking News

मंदिर में बैठने पर दलित की पिटाई

बलिया। जिले में फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गांव में मंदिर में बैठने को लेकर एक दलित युवक की पिटाई के आरोप में वहां के पुजारी सहित तीन लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर ग्राम के निवासी धर्मेंद्र राम नामक दलित युवक ने बताया कि वह माल्देपुर ग्राम के एक मंदिर में बैठा हुआ था। तभी मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस मंदिर में दलित बैठ नही सकता।

युवक का आरोप है कि पुजारी ने इसी बात को लेकर दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी जिससे उसे गम्भीर चोट आयी और उसके दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए। धर्मेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फेफना थाना प्रभारी शशिमौलि पांडेय के अनुसार धर्मेंद्र की पत्नी की शिकायत पर आज भारतीय दंड विधान और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मंदिर के पुजारी सहित दो नामजद तथा एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना 10 जनवरी की है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

कृषि मंत्री ने आयोजित किया प्री-खरीफ 2025 की कार्यशाला

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya ...