Breaking News

सीएम आवास पर सेल्फी लेना बैन, पूर्व सीएम ने ली चुटकी

लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास के पास अब सेल्फी लेने पर बैन लगा दिया गया है। इसके लिए अब शासन के आदेश पर प्रशासन ने सख्त निर्देश दिये हैं कि अगर कोई व्यक्ति सीएम आवास पर सेल्फी लेते पाया जाता है तो उसको सजा हो सकती है। दरअसल लखनऊ 5-कालिदास मार्ग के गेट पर लगी ये चेतावनी कई लोगों को चौंका रही है। क्योंकि यह वह जगह है जहां न सिर्फ लोग तस्वीरें खिंचवाते रहे हैं, बल्कि सेल्फी भी लेते रहे हैं। इस वजह से ये आदेश लोगों के गले नहीं उतर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग से लगने वाली सड़क के बाहर यूपी पुलिस ने एक चेतावनी टांग दी है। चेतावनी के मुताबिक, यहां किसी भी तरह की तस्वीर या सेल्फी लेना अपराध की श्रेणी में आता है और अगर कोई सेल्फी लेता पकड़ा गया तो उसे सजा दी जा सकती है। कई लोगों का ये भी कहना है कि आखिरी सेल्फी लेने से मुख्यमंत्री की सुरक्षा को क्या खतरा हो सकता है। वो भी तब जब कि ये मुख्यमंत्री आवास को जाने वाली सड़क भर है। जिस दिन लोगों के लिए चेतावनी टांगी जा रही थी उसी दिन विधानसभा में संगठित अपराध के खिलाफ UPCOCA बिल भी पेश किया गया। पूर्व सीएम अखिलेश इस बिल का विरोध कर रहे हैं, वहीं इस चेतावनी को लेकर उन्होंने चुटकी भी ली…
पूर्व सीएम ने ली चुटकी
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!’ उन्होंने अपने इस ट्वीट के माध्यम से जनता को ये संदेश भी दिया कि प्रदेश सरकार का यह नया तोहफा है। दरअसल मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगी इस चेतावनी से लोगों के बीच गलत सन्देश जा रहा है। हालांकि यह उनकी सुरक्षा को लेकर किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...