Breaking News

राजकीय आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में 154 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

लखनऊ। राजकीय आईटीआई अलीगंज (Government ITI Aliganj), लखनऊ में सोमवार को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 10 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले (employment fair) का उद्घाटन आरएन त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।

ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में किया गया एनसीसी गर्ल्स कैडेटों का वार्षिक सामूहिक ट्रेनिंग का शुभारंभ

रोजगार मेले employment fair

ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खां, ने बताया कि रोजगार दिवस में कुल 438 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 10 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 154 अभ्यर्थियों का चयन किया। जिन्हे प्रतिमाह 8000 से 15000 रुपये का भुगतान किया जायेगा तथा कम्पनी द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी।

दिव्यांगजन मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने एबिल्टी हेल्थकेयर का किया उद्घाटन

एमए खां, ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि हीरो मोटोकार्प द्वारा 200 रिक्तियों पर 26 मई 2023 को प्रातः 10 बजे आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया जायेगा।

रोजगार मेले employment fair

जिसमें आईटीआई फिटर, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिष्ट, वेल्डर से उत्तीर्ण छात्र तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष हो तथा उत्तर प्रदेश के ही मूल निवासी हो प्रतिभाग कर सकते है। वेतन प्रतिमाह रूपये 19662 एवं अन्य सुविधाए कम्पनी द्वारा देय होगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...