ब्रिटेन में सिक्खों को एक अलग जाती समूह में रखने की मांग बीते कई वर्षों की जा रही है। ऐसे में वहां होने वाले 2021 की जनगणना में Sikh को एक अलग ही जातीय समूह के रूप में शामिल किये जाने के संकेत मिल रहे।
जातीय समूह में Sikh के लिए अलग कॉलम
ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ONS ने धर्म के साथ-साथ जातीय समूह के कॉलम में सिखों के लिए अलग से बॉक्स देने के लिए लोगों से राय मांगी थी, जिसके बाद विभाग अब परिणाम को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहा है।
ओएनएस के प्रवक्ता के मुताबिक, ”2021 की जनगणना के लिए इन सिफारिशों को इस साल सरकार के श्वेत पत्र में शामिल किया जाएगा।” ओएनएस ने इस मुद्दे पर सार्वजनिक स्वीकार्यता को लेकर चिंता जाहिर की थी। विभाग यह भी जानना चाहता था कि क्या इस मांग को ब्रिटेन में रहने वाली सिखों की 4 लाख 30 हजार की आबादी का समर्थन हासिल है या नहीं।
ये भी पढ़ें – दिल्ली : महंगा होगा Auto का सफर