Breaking News

KMC भाषा विश्वविद्यालय : NSS Unit-4 द्वारा सात दिवसीय Special Camp का शुभारंभ

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई 4 द्वारा चक्करपूर्वा (Chakkarpurva Village) ग्राम में सात दिवसीय विशेष शिविर (Special Camp) का आयोजन किया गया। यह शिविर सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास (Social Service and Community Development) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है।

शिविर के पहले दिन एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया और विभिन्न जागरूकता अभियानों की रूपरेखा तैयार की। इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अभय कृष्ण ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया।

इस सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण गतिविधियाँ एवं शिक्षा संबंधी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। शिविर में स्वयंसेवकों को ग्रामीण जीवन की समस्याओं को समझने और उनके समाधान हेतु कार्य करने का अवसर मिलेगा।

एनएसएस इकाई 4 के इस प्रयास का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना और उन्हें जनसेवा के प्रति जागरूक बनाना है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने इस पहल की सराहना की और इसे विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

About reporter

Check Also

बरेली में 10वीं पास चला रहा था फर्जी आधारकार्ड बनाने का रैकेट, दो आरोपी गिरफ्तार

बरेली: बरेली में पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। भोजीपुरा ...