Breaking News

Gayatri Gyan Mandir के ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत 433वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना संपन्न

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर (Gayatri Gyan Mandir) इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान (Vichar Kranti Gyan Yagna Abhiyan) के अन्तर्गत श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज (Shri Ganga Memorial Girls Degree College), नाका पैसर बाराबंकी (Naka Paisar Barabanki)के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य (Yugarishi Pt. Shriram Sharma Acharya) द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 433वाँ ऋषि वाङ्मय (433rd Yugrishi literature) की स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में साहित्य गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्त्री सुमन पाण्डे ने अपने पुत्र नितिन पाण्डेय एवं पुत्रवधू शोभिता पाण्डेय के उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ्य जीवन के लिये भेंट किया तथा सभी छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों को अखण्ड ज्योति (हिन्दी) पत्रिका भेंट की।

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ऋषि का साहित्य छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा प्रदान करता है। डॉ नीलम गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्रबंधक चन्द्र किशोर वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

इस अवसर पर गायत्री ज्ञान मंदिर की प्रतिनिधि डॉ नीलम गुप्ता, सावित्री शर्मा, उमानंद शर्मा, संस्थान के चेयरमैन अनुराग वर्मा, प्रबंधक चन्द्र किशोर वर्मा, कोऑर्डिनेटर विमलेश वर्मा, प्राचार्या डॉ अनामिका मिश्रा तथा प्रशासनिक अधिकारी मानसी यादव सहित कॉलेज के संकाय सदस्य एवं छात्रायें मौजूद रहीं।

KMC Bhasha University : ‘ईवीएम बनाम मतपत्र: निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव’ विषय पर Parliamentary Debate

About reporter

Check Also

रोमांस से ज्यादा ब्रोमांस का जलवा, कार्तिक आर्यन की फिल्म को हुए 7 साल पूरे

कार्तिक आर्य ने 7 साल पहले फिल्म ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ में काम किया ...