Breaking News

मुम्बई से पैदल चलकर चालीस दिनों की यात्रा करके अयोध्या पहुंची शबनम शेख का हुआ स्वागत

अयोध्या। शबनम शेख (Shabnam Shaikh) ने अपने तीन दोस्तों के साथ अयोध्या जाने की योजना बनायी थी । 500 साल बाद राम जी आ रहे हैं। तो दर्शन करना चाहिए। मित्रों के पूछने पर हमने भी कहा कि राम जी हमारे भी है हम भी दर्शन करने जाएंगे।

👉राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पद यात्रा

अयोध्या जाने के बारें में अम्मी अब्बू से एक बार ही बोला। उन्होंने राम राम व दुआ सलाम बोल कर विदा किया। मुम्बई से पैदल यात्रा के माध्यम से रामनगरी पहुंची शबनम शेख ने कही। अयोध्या पहुंचने पर उनका कई जगह स्वागत किया गया।

मुम्बई से पैदल चलकर चालीस दिनों की यात्रा करके अयोध्या पहुंची शबनम शेख का हुआ स्वागत

उन्होंने कहा कि 21 दिसम्बर को मुम्बई से यात्रा शुरु की थी। 40 दिन में अयोध्या पहुंची। कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई। बहुत से सनातनी भाईयों ने स्वागत किया। हनुमान जी का झंडा साथ लेकर चल रही थी। बुरे लोग विरोध करते है अच्छे लोग शांत रहते है।

👉राम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं से न वसूला जाए अधिक रेट, होटल धर्मशाला मालिक रेट कार्ड जिला प्रशासन को कराएं: जिलाधिकारी

जगद्गुरु परमहंसाचार्य (Jagadguru Paramhansacharya) ने शबनम को रामलला का चित्र भेंट किया। शबनम का जगह-जगह पर स्वागत हुआ। शबनम ने कहा कि यहां आकर आनंद महसूस कर रही हूं। इतने दिनों की तपस्या पूरी हो जायेगी।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...