Breaking News

आज से पूर्वांचल के सिसवा बाजार के सिनेमाघरो में दस्तक दे रही शाहिद-रुपा स्टारर फिल्म “परदेस”

शाहिद-रुपा स्टारर फिल्म “परदेस” बिहार-झारखंड मे अपार सफलता के बाद अब पुर्वान्चल के सिसवा बाजार के सिनेमाघरो मे झंडे गाड़ने को वेताब हैं। जी हाँ सही सुना आपने आज से पुर्वान्चल के सिसवा बाजार के सिनेमाघरो में द्स्तक देने जा रही हैं शाहिद शम्स स्टारर फिल्म “परदेस”। महाराजगन्ज मे ये फिल्म सिसवा बाजार शहर के प्रेम चित्र मंदिर सिनेमाघर, सिसवा बाजार, महाराजगंज में लगी है।

इस फिल्म के निर्माता भी शाहिद शम्स हैं तथा सह निर्माता मुकेश कुमार गुप्ता हैं। ये पारिवारिक फिल्म निर्देशक पदम गुरुंग के निर्देशन मे बनी हैं। इस फिल्म के गीत विनय विहारी, के. सी. भूषण और अविनाश पांडे फतेहपुरी का है। तथा इसके लेखक और संगीतकार विनय विहारी हैं। फिल्म में अभिनेता शाहिद शम्स और अभिनेत्री रुपा सिंह मुख्य भुमिका में नजर आयेंगी एवं साथ ही साथ अभिनेता रुपेश आर बाबू, राजा भोजपुरिया, शेखर श्रीवास्तव, मुकेश कुमार गुप्ता, सिने स्टार आनंद मोहन, अभिनेत्री कल्पना और रिंकू गोस्वामी भी अहम किरदार करते नजर आएगी तथा इस फिल्म के पीआरओ आर्यन पांडे हैं।

पीआरओ आर्यन पांडे से एक खास बातचीत में सुपरस्टार व अभिनेता शाहिद शम्स ने बताया कि ये फिल्म उनके लिए कोई समान्य फिल्म नहीं है। ये फिल्म उनके कैरियर कि सर्वश्रेष्ठ फिल्म है क्योंकि इस फिल्म मे वो दिखाया गया जो शायद किसी भोजपुरी फिल्म में दिखाया गया हो। उन्होने बताया कि फिल्म “परदेस” मे बिहार का दर्द दिखाया गया है कि कैसे बिहार के लोग बेरोजगारी से बचने के लिए देश-परदेस पलायन करने पर विवश हो जाते हैं। उन्होने बताया कि ये फिल्म करना उनके लिए बहुत कठिन था। क्योंकि फ़िल्म के कहानी के अनुकुल अपने आप को ढालना बहुत मुश्किल था। फिल्म में अभिनेता शाहिद शम्स मुख्य भुमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी पुर्ण रुप से पारिवारिक हैं तथा इसमे अश्लीलता बिल्कुल नहीं है। जहाँ एक तरफ भोजपुरी जगत मे पारिवारिक फिल्मो की संख्या दिन पर दिन घट रही हैं, वहीं अभिनेता शाहिद शम्स जैसे निर्माता हर बार की तरह पारिवारिक फिल्मो को तव्जो दे रहे हैं।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...