Breaking News

सप्ताह के दूसरे दिन Share Market में देखने को मिली कमजोरी, 121 प्वाइंट गिरा सेंसेक्स

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 120.52 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 52,606.99 के स्तर पर खुला है.

IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCL टेक का जून तिमाही में मुनाफा बढ़कर 3210 करोड़ रुपए रहा है. वहीं इस दौरान कंपनी की आय 20,070 करोड़ रुपए रही है. कंपनी की डॉलर आय 272 करोड़ डॉलर रही.

पिछले हफ्ते गुरुवार को सेंसेक्स 254.80 प्वाइंट (0.48 फीसदी) की मजबूती के साथ 53,158.85 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 70.25 प्वाइंट यानी 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 15,924.20 के स्तर पर बंद हुआ था.

जबकि EBIT 3931 करोड़ रुपए और कंसो EBIT मार्जिन 19.59 फीसदी रही है. डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 0.9 फीसदी रही, जबकि कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 0.7 पर फीसदी. कंपनी के बोर्ड ने 6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को भी मंजूरी दी है.

NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.45 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,703.95 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...