गोरखपुर । सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के विरोध में शिक्षामित्रों ने आज संत कबीर नगर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के प्रांगण में जमकर हंगामा मचाते हुए धरना प्रदर्शन सुरु कर दिया हैं । धरना प्रदर्शन के क्रम में शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय का डेराव किया। और तोड़फोड़ करते हुए कार्यालय में आग लगाए जाने की खबरें आ रही हैं ।
’इधर गोरखपुर में भी शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्र काफी आक्रोश में है।’ भारी संख्या में शिक्षामित्र गोरखपुर बीएसए कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित हैं । शिक्षामित्र गोरखपुर शहर के विभिन्न मार्गो से पुलिस को छकाते हुए गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन जताने का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया ।
शिक्षामित्रों के उग्र तेवर को देखते हुए बीएसए कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है । बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री का गोरखपुर का आगमन होने की खबरे आ रही है । इस बात को लेकर शिक्षामित्र उत्साहित और उन्हे अपनी पीड़ा सुनाएंगे ।
जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि रणनीति बना लिए हैं आने वाले दिनों में गोरखपुर-बस्ती मंडल मंडल के भारी संख्या में शिक्षामित्रों आंदोलन की राह पर होंगे उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री सेे शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा ।