शिवसेना (Shiv Sena) के युवा नेता व पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे(Aditya Thackeray) ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधा है, उन्होंने बोला कि मैंने देखा है कि सत्ता के लालच में लोग कैसे मित्रों को नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने यह भी बोला कि चाहे कितना भी कीचड़ फैलाया गया लेकिन कमल को कहीं भी खिलने नहीं दिया जाएगा।
वरली से विधायक ठाकरे नवंबर में प्रदेश विधानसभा के संयुक्त सत्र में गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के संबोधन पर विधानसभा में बोल रहे थे। इस बीच, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस बुधवार शाम सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए रात्रिभोज में शामिल हुए।
ठाकरे ने प्रदेश के सभी विधायकों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दशकों में यह संभवत: पहली बार है जब किसी सीएम ने इस तरह का रात्रिभोज दिया हो।
बता दें कि महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आने के एक महीने बाद सरकार बनी थी। इसके पहले भाजपा व शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर बहुत ज्यादा खींचतान चली थी, जिसके बाद शिनसेना ने भाजपा से 30 वर्ष पुराना नाता तोड़ लिया था।
इसके बाद शिवसेना ने एनसीपी व कांग्रेस पार्टी की मदद से महाराष्ट्र में सरकार बनाया है। महाराष्ट्र में भाजपा ने जिस तरह से शिवसेना पर सियासी रूप से दबाव बनाया व आखिर में शिवसेना को उससे संबंध को समाप्त करना पड़ा इस बात को लेकर आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा