Breaking News

रास्ते पर चलती युवती पर बाइक सवार बदमाशो ने आकस्मित फेंका तेजाब

महाराष्ट्र के गोंडिया इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात हुई यहां पर एक 20 वर्षीय युवती पर दो अज्ञात हमलावरों ने तेजाब (Acid) फेंक दिया जिसके बाद युवती गंभीर रूप से झुलस गई  उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जानकारी के अनुसार युवती नागपुर (Nagpur) के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है  जिस समय वारदात हुई वह अपने कॉलेज जा रही थी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया  अज्ञात युवकों के विरूद्ध मुद्दा दर्ज किया है


युवती ने पुलिस को बताया कि ‌जिस दौरान वह कॉलेज जा रही थी दो युवक आकस्मित मोटरसाइकिल पर आए  उस पर कुछ फेंका थोड़ी ही देर में उसके शरीर में तेज जलन होने लगी जब तक वह कुछ समझ पाती दोनों आरोपी फरार हो गए बाद में उसकी हालत बेकार हो गई  वह वहीं पर गिर पड़ी स्‍थानीय लोगों ने उसकी मदद की  पुलिस को सूचित किया इसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

जानकारी के अनुसार युवती का कुछ दिनों से दो युवक पीछा कर रहे थे हालांकि इस विषय में युवती ने शिकायत दर्ज करवाई या नहीं इसकी वैसे कोई जानकारी नहीं दी गई है वारदात की सूचना युवती के परिजन को दे दी गई है

About News Room lko

Check Also

बदली महाविद्यालय अमरेथूडड़िया में 123 छात्र छात्राओं को मिला निःशुल्क टैबलेट

सुल्तानपुर। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध बदली महाविद्यालय अमरेथूडड़िया कादीपुर (Badli Mahavidyalaya ...