Breaking News

एक होंगे शिवराज और महाराज, 15000 कार्यकर्ता करेंगे जोरदार स्वागत, शुक्रवार को राज्यसभा का पर्चा तय

मध्य प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त बदलाव आ चुका है। कभी एक दूसरे के परंपरागत विरोधी रहे शिवराज और महाराज अब एक हो चुके हैं। भोपाल के भाजपा प्रदेश कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत की तैयारी जोर शोर से चल रही है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि दस से पन्द्रह हजार लोग आएंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद आज भोपाल पहुंच रहे हैं। वे इस दौरान राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे। सिंधिया गुरुवार दोपहर तीन बजे विमान से भोपाल पहुंचेंगे। वह सबसे पहले बीजेपी कार्यालय जाएंगे। यहां वे पं दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे।

बीजेपी उनके भव्य स्वागत की तैयारी में है। इस स्वागत के ज़रिए कांग्रेस को मुंह चिढ़ाने की भी तैयारी है। उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस को छोड़ने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के करीब 10,000 पदाधिकारियों ने इस्तीफे दे दिये हैं और कई पदाधिकारी त्यागपत्र दे सकते हैं। ये इस्तीफे राज्य स्तर से ब्लॉक स्तर तक के पदाधिकारियों के हैं और कल सुबह से लेकर आज शाम तक दिए गए हैं। इनमें कुछ कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी शामिल हैं।

सिंधिया शुक्रवार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे एक बार फिर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जाएंगे।

गौरतलब है कि 18 सालों तक कांग्रेस में शामिल रहे सिंधिया ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया था, जिसके कुछ घंटों के भीतर ही उन्हें पार्टी से राज्यसभा का टिकट भी मिल गया था। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया को भाजपा की ओर से राज्यसभा का उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई दी थी।

सिंधिया की बगावत के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मुश्किल में आ गई है। सिंधिया खेमे के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है। सिंधिया के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “वह अकेले ऐसे कांग्रेस के नेता थे, जो बेधड़क मेरे घर में आ-जा सकते थे।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...