विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध बीजेपी विधायक संगीत सोम ने अब शाहीनबाग पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ बैठी महिलाओं को जेल भेजना चाहिए और शर्जील इमाम को चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा ‘CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए शाहीन बाग पिकनिक स्पॉट बन गया है. इन सबको विपक्षी पार्टियां 500 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से पैसे दे रही हैं. इन लोगों को विदेशों से भी फंडिंग मिल रही है. जो महिलाएं धरने पर बैठी हैं उन्हें काम धंधा नहीं है. धरना कर रही सब महिलाओं पर केस दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए.’
भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार हुए शर्जील इमाम के बारे में संगीत सोम ने कहा ‘ये लोग हिंदुस्तान को बाटने की बात करते हैं. शर्जील जैसे लोगों को चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए.’
संगीत सोम ने जामिया में हुई फायरिंग पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा ‘देश में लोग जगह-जगह अराजकता फैला रहे हैं, यह उन लोगों की चाल है. फायरिंग करने वाला युवक भी उन्हीं में से एक निकलकर सामने आएगा.’