Breaking News

मोहनलालगंज में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

लखनऊ। राजधानी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में फेल होती नजर आ रही है, जिससे बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं। ताजे मामले में सोमवार को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर अशोक यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग का दी। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने तीन राउंड में प्रॉपर्टी डीलर व पूर्व सैनिक पर गोलियां बरसाई हैं।

ट्रामा सेंटर में भर्ती

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में प्रॉपर्टी डीलर को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स द्वारा घायल का इलाज जारी है। डॉक्टर्स के मुताबिक घायल की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...