लखनऊ। बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उनके खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने धारा 156/3 के तहत जेएम द्वितीय न्यायालय में याचिका दायर की थी।
वर्तिका ने देशद्रोह को लेकर
जिसके पक्ष में फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने राम जन्मभूमि थाने को आदेश देते हुए तीन दिन में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराने का आदेश दिया है। वर्तिका ने देशद्रोह व कई अन्य मामलों को लेकर याचिका दायर की थी।
बता दें कि पिछले दिनों वर्तिका सिंह ने इकबाल अंसारी के घर पहुंचकर हाथापाई की थी। जिसके बाद पुलिस ने वर्तिका सिंह को कस्टडी में लेकर लखनऊ भेज दिया था। वर्तिका सिंह की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की वकील संगीता सिंह ने पैरवी की थी।