वैसे तो सनी हमेशा अपनी फिल्मों व अपने लुक के लिए सुर्खियों में बनी रहती ही हैं. लेकिन आजकल वो अपनी फैमिली की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं.एक लंबे वक्त के बाद सनी लियोनी अपने तीनों बच्चों के साथ जूहू पर आउटिंग करती नज़र आई.
इस दौरान सनी ने ब्लैक टी-शर्ट व ब्लू डेनिम जीन्स पहनी थी. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने बेटे नोआ को गोद में पकड़ा हुआ था. तस्वीरों में सनी का बेटा नोआ मीडिया को देखते हुए स्माइल कर रहा है.
जिसमें वो बेहद क्यूट लग रहा है. सनी की बेटियां निशा कौर वेबर व अशर भी मॉम सनी के साथ एन्जॉय करती देखी.आपको बता दें कि सनी व उनके पति डेनियल ने निशा कौर वेबर को गोद लिया था. उस दौरान निशा 21 महीने की थी. वहीं नोआ व अशर के माता-पिता सनी व डेनियल सेरोगेसी के माध्यम से बने थे.