Breaking News

गोलीबारी मामला: रजनीकांत को कोर्ट का समन, हिंसा पर दिया था विवादित बयान

मई 2018 में स्टरलाइट प्रदर्शनकारियों पर हुई गोलीबारी की जांच कर रहे न्यायाधीश अरुणा जगदीशन आयोग ने अभिनेता रजनीकांत को समन जारी किया है और पूछताछ के लिए अगले वर्ष 19 जनवरी को उपस्थित होने के लिए कहा है.

तूतिकोरिन में स्थिति स्टरलाइट कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पुलिस की गोलीबारी में 13 लोग मारे गये थे. इस घटना के बाद रजनीकांत तूतिकोरिन गए तथा पीड़तिों और इस घटना में घायल हुए लोगों से मिले थे.

उस सयम उन्होंने कहा था कि प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व घुस गए थे और उन्होंने ही गोलीबारी की थी. रजनीकांत को इस साल 25 फरवरी को भी उपस्थित होने के लिए समन किया गया था. उस समय उन्होंने कहा था कि उनके उपस्थित होने से लोगों को परेशानियां हो सकती है. वहीं लिखित में बयान दर्ज कराएंगे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...