Breaking News

इंटर कालेजिएट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तसलीम अव्वल

लखनऊ। पर्यावरण संरक्षण संवर्धन एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर, शुक्रवार को, हुई इंटर कालेजिएट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लखनऊ और बाराबंकी के कई इंटर व डिग्री कालेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कारामत हुसैन पीजी कालेज की तसलीम इस प्रतियोगिता में अव्वल रहीं।

इंटर कालेजिएट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तसलीम अव्वल

श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक भारतीय समाजशास्त्रीय परिषद की पर्यावरण एवं समाजशास्त्र संबंधित शोध समिति-11 के डॉ अमरपाल सिंह थे। उन्होंने बताया कि वे और उनका संस्थान इस तरह की प्रतियोगिता लगातार कराते रहते हैं ताकि छात्र उत्साहित रहें।

उन्होंने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में किंग जार्ज इंटर कालेज की पूर्णिमा को दूसरा स्थान और श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के मिहिम वर्मा के तीसरा स्थान मिला। अंत में विजय छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

About reporter

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...