भारत की महिला निशानेबाज श्रेयषी सिंह ने 21st Commonwealth Games में स्वर्ण पदक जीत कर भारत के साथ-साथ बिहार का नाम भी रोशन किया। इसी के साथ अब भारत के खाते में 12वां स्वर्ण पदक आ गया है।
21st Commonwealth Games : श्रेयसी ने डबल ट्रैप स्पर्धा में जीता स्वर्ण
भारत की दिग्गज महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन भारत की झोली में 12वां स्वर्ण पदक डाला।
- श्रेयसी ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल्स में पहला स्थान हासिल कर कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के 7वें दिन भारत का पहला और कुल 12वां स्वर्ण पदक अपने खाते में शामिल कर लिया है।
- शूटिंग में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड मेडल के शूट ऑफ में भारत की श्रेयसी सिंह ने दोनों निशाने सही लगाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है.
रोमांचक मुकाबले में जीतीं श्रेयसी
- श्रेयसी का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा।
- ऑस्ट्रेलिया की शूटर एम्मा कॉक्स श्रेयसी से तीन राउंड आगे थीं, लेकिन चौथे राउंड में वह महज 18 प्वाइंट्स ही हासिल कर सकीं और उनका स्कोर दूसरी पोजिशन पर मौजूद भारत की श्रेयसी के बराबर हो गया।
- शूटऑफ में श्रेयसी ने अपने दोनों निशाने सटीक लगाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई शूटर अपना एक निशाना सही नहीं लगा सकीं।
- शूटिंग में यह भारत का चौथा गोल्ड है।
https://twitter.com/namo4pmsupport/status/984000100778299393
बता दें कि साल 2014 में ग्लोस्गो में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में श्रेयसी ने इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता था और इस बार वह अपने पदक के रंग को बदलने में सफल रहीं.