Breaking News

श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी ने आयोजित की धार्मिक शिक्षा परीक्षा

लखनऊ। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी (रजि) अपने 51वें वार्षिक समागम के पूर्व नगर के विभिन्न गुरुद्वारों से आए विद्यार्थियों की धार्मिक परीक्षा लेकर उन्हें सम्मानित करती आई है।

आज (18 सितम्बर) नगर के 110 बच्चों ने इस धार्मिक परीक्षा में श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा नाका हिंडोला में भाग लिया। श्री सुखमनी साहिब की बाणी के साथ साथ इसके रचयिता श्री गुरू अर्जुन देव जी के जीवन पर प्रश्न पूछे गये जिसका इसी प्रश्न पत्र पर उत्तर देना था।

सभी को सांत्वना पुरस्कार के साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय आए परीक्षार्थियों को 2100 रुपये, 1500 रुपये और 1100 रुपये के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी के प्रमुख सेवादार सरदार हरमिन्दर सिंह मिंदी, जत्थेदायनी बेला भाटिया, रोज़ी आनन्द, रोजी वाधवा, जतिंदर पाल सिंह मंगा, गुरप्रीत कौर बजाज और सुरिंदर कौर डेजी ने मिलजुल कर किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...