Breaking News

अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 11 करोड़ की लागत से सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन हुआ पुनर्विकसित

गोरखपुर (दया शंकर चौधरी)। अमृत स्टेशन योजना (Amrit Station Yojana) के तहत सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन (Siddharthnagar Railway Station) को लगभग 11 करोड़ रूपये की लागत से भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पुनर्विकसित (Redeveloped) किया गया है। रेलवे स्टेशन को उन्नत तथा आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं से लैस (Modern Passenger Amenities) किया गया है। स्टेशन भवन का निर्माण स्थानीय वास्तुकला एवं संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

स्टेशन भवन के बाहरी दीवारों तथा सर्कुलेटिंग एरिया में महात्मा बुद्ध का आकर्षक स्टैचू यात्रियों के बीच आकर्षक का केन्द्र है। इसके सर्कुलेटिंग एरिया में बाउण्ड्री वाल, ड्रेनेज, पार्किंग तथा सड़क का कार्य पूरा हो चुका है। दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए रैम्प, पार्किंग, प्रसाधन, टिकट काउण्टर आदि सुविधाओं का प्रावधान किया गया है।

स्टेशन पर अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय, वीईपी लाउन्ज तथा आधुनिक प्रसाधन का निर्माण किया गया है। प्लेटफॉर्म सरफेस को अपग्रेड कर इसको उच्च तल का बनाया गया है, जिससे यात्रियों को गाड़ी में चढ़ना तथा उतरना आसान हो गया है। इस स्टेशन को विभिन्न यात्री सुख सुविधाओं जैसे- कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा लिफ्ट आदि से सुसज्जित किया गया है।

वर्तमान में सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का लगभग सभी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। यहाँ आकर्षक फसाड लाइटिंग लगाई गयी है जो यहाँ आने वाले यात्रियों को सुखमय एवं आनंददायक रेल यात्रा का अनुभव करायेगी।

About reporter

Check Also

जनशिकायतों का समाधान प्राथमिकता पर करें नगर निगम कर्म- गिरीश पति त्रिपाठी

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय में आयोजित संभव ...