Breaking News

दुबई में टॉवल पहने नजर आए ऋतिक रोशन व फोटो शेयर कर लिखा:’इस फैशन की प्रेरणा मैंने…’

ऋतिक रोशन इन दिनों दुबई में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह टॉवल पहने नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ऋतिक ने लिखा, ‘इस फैशन की प्रेरणा शायद मैंने रणवीर सिंह से ली है.’ वहीं, इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे है.

दरअसल, ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने टीशर्ट और सफेद टॉवल पहन रखा है. हमेशा सूट और स्टाइलिश कपड़ों में दिखने वाले ऋतिक रोशन का ऐसा लुक पहली बार सामने आया है. ऋतिक ने लाल टीशर्ट और लुंगी बांधी हुई है और साथ में एक बैग भी ले रखा है. तस्वीर में दिख रहा है कि ऋतिक के एक पैर में पट्टी बंधी हुई है.

अभी तक रणवीर सिंह ने इस पर कोई रिप्लाई नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि ऋतिक के इस पोस्ट को देखने के बाद वह जरूर इसका रिप्लाई करेंगे. बता दें कि हाल ही में ऋतिक रोशन की दो फिल्में सुपर-30 और वॉर रिलीज हुई थी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

About News Room lko

Check Also

रियलिटी शो ‘बिकिनी हाउस’ में रुक्स खंडागले

🔊 खबर सुनने के लिए क्लिक करें पुरानी कहावत “प्रतिभा असीमित है” रुक्स खंडागले पर ...