पीएम Narendra Modi की सरकार हिंदुस्तान में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में Narendra Modi की Modi 2.0 की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जीएसटी की दरों को घटाने की घोषणा की गई थी. इसके बाद जीएसटी Council ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दरों को 12% से घटा कर 5% कर दिया.इसके चलते अब इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें सस्ती हो गई हैं. इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती की है. ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. हाल ही में Okinawa Scooters व Ather ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में कटौती की है.
Okinawa Scooters
Okinawa ने लीड-एसिड बैटरी से चलने वाली Ridge, Praise व Raise जैसी स्कूटर्स की कीमतों में 2,500 से 4,700 रुपये तक की कटौती की है. वहीं, लिथियम-ऑयन बैटरी से चलने वाली I-Praise व Ridge-Plus की कीमतों में 3,400 से लेकर 8,600 रुपये तक की कटौती की गई है. Okinawa अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए पहचानी जाती है. मूल्य की बात करें तो इसके स्कूटर्स की शुरुआती मूल्य 37,000 रुपये से प्रारम्भ होती है, जो 1.08 लाख रुपये तक जाती है.
Ather
Ather ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में कटौती की है, जिसके बाद Ather 340 व Ather 450 की ऑन-रोड कीमतें 9000 रुपये तक घट गई हैं. बता दें कि Ather बेंगलुरु की टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी है. नयी कीमतों के बाद Ather 340 की बेंगलुरु ऑन-रोड मूल्य 1.02 लाख रुपये हो गई है. जबकि, Ather 450 बेंगलुरु ऑन-रोड मूल्य 1.13 लाख रुपये हो गई है.