डलमऊ/रायबरेली। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए शासन द्वारा लॉक डाउन किया गया है। जिससे लोग अपने घरों से ना निकले और इस महामारी से बचे रहें। बुधवार को चैत्र मास की पूर्णिमा पर डलमऊ कस्बे के 16 स्नान घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा।
पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं द्वारा लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन ना हो सके इसलिए पुलिस ने जगह-जगह बेरी कटिंग कर कई मार्गों को सील किया हुआ था जिससे श्रद्धालु स्नान घाटों तक ना पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ स्नान घाटों पर पुलिस की मौजूदगी रही। लॉक डाउन के चलते श्रद्धालु पूर्णिमा स्नान करने के लिए श्रद्धालु रात्रि में ही स्नान घाटों पर पहुंच गए थे।
प्रातकाल होने पर जैसे ही श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करना प्रारंभ किया पुलिस पहुंच गई। जिसके पश्चात स्नान घाट पर भगदड़ मच गई श्रद्धालु पुलिस को देखकर तितर-बितर होने लगे। इसके कुछ ही देर बाद स्नान घाटों का पूर्ण रूप से सन्नाटा पसर गया। डलमऊ ऐतिहासिक धार्मिक नगरी के स्थान पर पूर्णिमा मेले में पहली बार स्नान घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ था।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र