लालगंज/रायबरेली। कोरोना इनदिनो पूरे देश मे कहर मचाए हुए है जिससे धरती के भगवान लगातार लड रहे हैं। लेकिन इस पेटिंग मे भगवान लडते नजर आ रहे हैं।
क्षेत्र के चांदा गॉव के रहने वाले लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर चित्रकार गब्बर ने हनुमान जयंती पर कैनवास पर एक पेंटिंग उकेरी है।
जिसमें बजरंग बली कोरोना को पकडते हुए दर्शाया गया है बजरंगी जिसे पकडकर अब उसका अंत कर ही देंगे निश्चित ही अब भगवान के आशीर्वाद की जरूरत है।चित्रकार गब्बर की यह पेंटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।