Breaking News

सिल्ट सफाई का कार्य समय से पूर्ण किया जाए : अभिषेक सिंह 

 

औरैया। शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा सिंचाई खंड औरैया दिबियापुर के अधीन जनपद के अंतर्गत आने वाली नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने राजवाह फफूंद, राजवाह कोठीपुर, राजवाह मुहम्मदाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी राजवाहों में सिल्ट सफाई कार्य चलता मिला।

अधिशासी अभियन्ता रविशंकर मिश्रा ने जिलाधिकारी को सभी राजवाहो की लंबाई तथा हेड डिस्चार्ज के बारे में बताया। समस्त कार्य देखने के बाद अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कार्य समय से पूर्ण कराया जाए। सफाई कार्य का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए एवं कार्य पूर्ण होने पर ही ठेकेदार को भुगतान किया जाए।

इसमें निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता दिनेश चंद, अवर अभियन्ता कृष्ण पाल सिंह, विनोद कुमार कटियार व हरिश्चंद्र अभियंता तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के ज्यादातर हिस्सों में प्री मानसून बारिश का असर, कई जिलों में हुई बरसात, आने वाला है मानसून

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में प्री मानसूनी बरसात का असर ...