Breaking News

जब आखरी पल में स्टेज परफॉरमेंस के दौरान कभी पसीना पोछते तो कभी पानी पीते दिखे थे सिंगर केके

पॉपुलर सिंगर और रोमैंस को अपनी आवाज़ से नई परिभाषा देने वाले केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ का 31 मई की रात निधन हो गया. 53 साल के केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने आए हुए थे. लाइव कॉन्सर्ट में ‘हम रहें या न रहें कल’ गाना गाते-गाते यह गायक सच में इस दुनिया को अलविदा कहकर चला जाएगा।

कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के फेस्ट में परफॉर्म करते वक्त गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। गायक दर्शकों का मनोरंजन करते वक्त बार-बार अपने साथियों से तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे थे।  इस वजह से कभी टॉवल से चेहरा पोछते, कभी पानी की बोतल उठाते, तो कभी स्टेज में इधर-उधर टहलते हुए अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी।

केके पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से लगातार सक्रिय थे. 1999 में उनके डेब्यू एल्बम ‘पल’ के गाने ‘पल’ और ‘यारों’ बेहद पॉपुलर हुए और आज तक स्कूल-कॉलेज में अक्सर फेयरवेल पर चलाये जाते हैं. इसी साल आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने ‘तड़प तड़प के इस दिल’ से उनका बॉलीवुड डेब्यू भी हुआ.

तकरीबन रात 8:30 बजे केके लाइव कॉन्सर्ट खत्म कर होटल लौट गए। हालांकि यहां भी उन्हें आराम नहीं मिला और वह अचानक गिर गए। जिसके बाद लगभग 10:30 उन्हें कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

About News Room lko

Check Also

‘सोढ़ी’ के पिता को सता रही बेटे की याद, बोले- आर्थिक स्थिति के बारे में नहीं थी कोई जानकारी

कॉमेडी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह कथित तौर पर लंबे ...