Breaking News

गायिका सोनिया देवी का नया म्यूजिक एल्बम ‘ले ले मेरी जान’ सांग रिलीज़

मुम्बई। गायिका सोनिया देवी (Singer Sonia Devi) का नया म्यूजिक एल्बम ले ले मेरी जान (music album ‘Le Le Meri Jaan’ song) youtube पर रिलीज़ हुआ है। जिसका म्यूजिक जाने माने संगीतकार रोहित सिन्हा ने दिया है गीतकार और प्रोडूसर सोहार कुमार राम हैं।

वीडियो का निर्देशन जाने माने फिल्म निर्देशक स्वदेश के मिश्रा ने किया है। निर्देशक स्वदेश के मिश्रा ने ‘ढूंढ’ और ‘चतुरनाथ’ फीचर फिल्मे और ओटीटी प्लेटफार्म पर भी कयी फिल्मों का निर्माण किया है।

👉बागेश्वर बाबा पर लालू यादव का आया रिएक्शन, कहा मैं किसी आबा-बाबा-टाबा को नहीं जानता

मुख्य कलाकार मशहूर अदाकारा नीतू मौर्य और मीत यादव हैं। डांस डायरेक्टर सुदामा मिंज और कैमरा मेंन अभयराज तिवारी, प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव कृष्णा गुप्ता हैं। ‘ले ले मेरी जान’ सांग फुल मस्ती और डांस से भरपूर है जिसे हर वर्ग के लोगों को धयान में रख कर बनाया
गया है।

रिपोर्ट-देवेंद्र मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

धनुष से बेहतर कोई विकल्प हो ही नहीं सकता था : ओम राउत

Entertainment Desk। काँस 2025 (Cannes 2025) में मौजूद फिल्म निर्देशक ओम राउत ने (Film director ...