Breaking News

सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 5,849 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची, जानें कौन है खरीदार

सिंगापुर की दूरसंचार कंपनी सिंगटेल ने 7 मार्च को बताया कि उसने भारती एयरटेल में 0.8 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी राजीव जैन की निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स को 5,849 करोड़ रुपये में बेची। भारती एयरटेल के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सपाट ढंग से कारोबार कर रहे थे पर ब्लॉक डील की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में शुरुआती नुकसान की भरपाई होती दिखी

ब्लॉक डील के तहत सिंगटेल ने अपनी लगभग 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी करीब 4.9 करोड़ शेयर जीक्यूजी पार्टनर्स को सौंप दी है। गुरुवार की सुबह 10 बजकर 08 बजे मिनट पर एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर 1,199.90 रुपये के भाव पर कारोबार करते दिखे। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज द्वारा एआरपीयू अनुमानों को सकारात्मक बताने और खरीद कॉल बनाए रखने से भी भी स्टॉक में तेजी आई। वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में, भारती एयरटेल को एक साल पहले इसी तिमाही की तुलना में 54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,442.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 37,900 करोड़ रुपये रहा।

About News Desk (P)

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...