Breaking News

महाराष्ट्र में कोरोना से नहीं थम रहे हालात, 24 घंटे में रिकॉर्ड 30,535 नए केस, 99 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने उद्धव सरकार की चिंता बढ़ा दी है. रविवार को राज्य में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 30,535 नए मामले सामने आए हैं, जो कि हर दिन मिल रहे मामलों के हिसाब से अब तक सबसे ज्यादा केस हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को मिले कोविड 19 के नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की का आंकड़ा बढ़कर 24 लाख 79 हजार 682 हो गई. वहीं, 24 घंटे में 99 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हजार 399 हो गई. तीन दिन पहले भी कोविड-19 के सबसे अधिक 25,833 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं इस तरह के कोरोना के मामले बीते साल सितंबर, 2020 मिले थे तब इनकी संख्या 24,896 थी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस संक्रमण से अबतक 11,314 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. राज्य में कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 22 लाख 14 हजार 867 हो गई. मुंबई मेंकोरोना वायरस के 3,779 नए मामले सामने आए हैं और 10 मरीजों की मौत हुई.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मतदान न हो लू से प्रभावित, टास्क फोर्स रखेगी नजर, रोज जारी होगा पूर्वानुमान

नई दिल्ली:  देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने के ...